व्यक्तिगत विवरण
बाबूलाल खराड़ी का जन्म 15 अगस्त 1967 मैं उदयपुर के निचलाथल कटड़ा राजस्थान में एक किसान के घर हुआ। के पिता का नाम फगना खराड़ी और माता का नाम हरकी देवी है। बाबूलाल खराड़ी ने दसवी तक अपनी पहड़ाई की है।
बाबूलाल खराड़ी ने दो शादियां की है जिनसे इनको 8 बच्चे हैं।उनकी पहली पत्नी का नाम मणि देवी और दूसरी पत्नी का नाम तेज देवी है।
इमेज
इंडिया टीवी
राजनीतिक दल
वर्तमान समय में बाबूलाल खराड़ी बीजेपी दल में एक सफल नेता है बाबूलाल खराड़ी बीजेपी से झाड़ोल उदयपुर राजस्थान से विधायक है।
इन्होंने 2023 में 76537 वोटो से जीत दर्ज की।
बाबूलाल खराड़ी अपने विधायक होने के साथ-साथ राजस्थान सरकार में जनजाति क्षेत्रीय विकास और गृह रक्षा मंत्रालय विभाग को भी देखते हैं।
बाबूलाल खराड़ी की आय
अगर हम बात करें बाबूलाल खराड़ी की आय के बारे में तो बाबूलाल खराड़ी की कुल संपत्ति (Asset)1.3 करोड रुपए है जिसमें से 30.50 लाख रुपए चल संपत्ति (Movable asset) और 94.50 लाख रुपए अचल संपत्ति (Immovable asset) है।
अगर हम ऋृण की बात करें तो बाबूलाल खराड़ी पर 40.7 लाख रुपए का ऋृण है।
क्यों है चर्चा में बाबूलाल खराड़ी के अभी एक बयान के कारण सुर्खियों में है एक जनसभा को संबोधित करते समय बाबूलाल खराड़ी ने एक अजीब बयान दिया उन्होंने लोगों से कहा कि उन्हें बहुत सारे बच्चे पैदा करने चाहिए उन्हें चिंता करने की जरूरत इसलिए नहीं करनी चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत माननीय प्रधानमंत्री जी उन्हें मकान देंगे और मोदी जी गैस भी सस्ती कर देंगे।